21 सितंबर की रात में लग रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन राशियों के लोगों को रहना होगा सतर्क
21 सितंबर की रात को साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में होगा. खासकर कन्या राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति का ध्यान रखना होगा. ग्रहण के दौरान मंत्र जाप से नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है.
ADVERTISEMENT

1/10
साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर की रात को लगने जा रहा है. यह खगोलीय घटना भारत में दिखाई नहीं देगी, लेकिन इसका ज्योतिषीय प्रभाव हर राशि पर पड़ेगा.

2/10
ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित प्रवीण मिश्र ने एस्ट्रो तक पर डॉ. नितीशा और डॉ. संजय शर्मा से बात कर इस ग्रहण के प्रभाव को समझा. यह चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद आ रहा है.

3/10
यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. इसका असर खासकर इन्हीं राशियों पर देखने को मिल सकता है.

4/10
यह ग्रहण भारतीय समय अनुसार 21 सितंबर की रात 10:59 बजे शुरू होगा और 22 सितंबर की सुबह 03:26 बजे तक रहेगा. मध्यकाल रात 1 बजे के करीब होगा.

5/10
यह एक खगोलीय घटना है, जो ब्रह्मांड में कहीं भी घटित हो, उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. इससे 15 दिन पहले और बाद की अवधि में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ सकता है.

6/10
पंडित प्रवीण मिश्र के अनुसार, इस ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि वालों पर पड़ सकता है. इसलिए उन्हें विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है.

7/10
कन्या राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा. इस दौरान उन्हें थोड़ी मानसिक पीड़ा और उलझन का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मन अशांत रहेगा.

8/10
ग्रहण काल में मानसिक संतुलन बनाए रखें, क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए आपकी मानसिक शक्ति का मजबूत होना ज़रूरी है.

9/10
अपनी राशियों को मजबूत करने के लिए मंत्र जाप सबसे कारगर उपाय है. सूर्य के मंत्र का जाप करने से ग्रहण के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है.

10/10
इन मंत्रों का करें जाप. ॐ मा कृष्णन रजसा वर्तमानो निवे स्मृतिंच यातानी भूानी पश्चति सूर नमः, "ॐ घणी सूर्य नमः".