इन लोगों की तकदीर बदल देता है मूलांक 2, जानें कैसा होता है इनका स्वभाव

यूपी तक

Numerology 2: ज्योतिष शास्त्र में जहां ग्रहों के आधार पर व्यक्ति के जीवन और भविष्य की व्याख्या की जाती है. वहीं अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से जीवन के रहस्यों को समझा जाता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
AI Generated Image

1/9

ज्योतिष शास्त्र में जहां ग्रहों के आधार पर व्यक्ति के जीवन और भविष्य की व्याख्या की जाती है. वहीं अंक ज्योतिष में अंकों के माध्यम से जीवन के रहस्यों को समझा जाता है.
 

AI Generated Image

2/9

हर अंक का अपना विशेष महत्व होता है जो हमारे व्यक्तित्व और जीवन पर गहरा असर डालता है. इस बीच हमारे सहयोगी एस्ट्रो Tak पर पंडित  शैलेंद्र पांडे ने मूलांक 2 से जुड़े लोगों के बारे में बात की है.  
 

AI Generated Image

3/9

शैलेंद्र पांडे ने बताया है कि मूलांक दो आपके जीवन में कैसे प्रभाव डालता है. दो का अंक अगर आपसे संबंधित है तो आपके जीवन पर इसका असर कैसा होगा और दो अंक वालों को जीवन में किन सावधानियों का पालन करना चाहिए.
 

AI Generated Image

4/9

पंडित शैलेंद्र पांडे के अनुसार, मूलांक 2 पूरी तरह से चंद्रमा का नंबर होता है. यह अंक विस्तार का प्रतीक माना जाता है. जो चीजों को बढ़ाने और फैलाने की शक्ति रखता है.
 

AI Generated Image

5/9

मूलांक 2 में कोमलता, कला, सौंदर्य और भावनात्मक गहराई जैसे गुण मौजूद होते हैं. यह अंक यात्रा, प्रेम, संतान और रिश्तों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
 

AI Generated Image

6/9

उन्होंने बताया कि मूलांक 2 का गहरा संबंध मन, भावनाओं और रिश्तों से है जो चंद्रमा के प्रमुख गुणों को दर्शाता है. चंद्रमा की तरह यह अंक भी संवेदनशीलता और स्थिरता का संकेत देता है.
 

AI Generated Image

7/9

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो उनके जीवन पर मूलांक 2 का प्रभाव होता है. इसके अलावा जिनकी जन्म तिथि, महीने और साल का कुल जोड़ 2 बनता हो वे भी इस अंक के दायरे में आते हैं.
 

AI Generated Image

8/9

जिनकी जन्म की तारीख महीने और साल इन तीनों का टोटल दो आता हो उनके ऊपर भी दो अंक का प्रभाव ज्यादा होता है.  जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की प्रधानता हो यानी जिनकी राशि वृषभ हो या कर्क हो या जिनका लग्न वृषभ या कर्क हो ऐसे लोगों के ऊपर भी दो अंक का प्रभाव देखा जाता है.
 

AI Generated Image

9/9

जिन लोगों का जन्म वर्षा ऋतु में हुआ है. जुलाई, अगस्त के समय में सामान्यत जिनका जन्म होता है उनके ऊपर चंद्रमा का और दो अंक का प्रभाव ज्यादा होता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp