लेटेस्ट न्यूज़

18 महीने बाद बनने जा रहा महालक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों के लोगों को मिलेगा पैसा और प्रॉपर्टी!

यूपी तक

द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी को साहस के कारक मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके ठीक दो दिन बाद यानी 18 जनवरी को चंद्रमा भी मकर राशि में पहुंच जाएंगे. जब मंगल और चंद्रमा एक ही राशि में मिलते हैं तो बेहद शुभ महालक्ष्मी राजयोग का जन्म होता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
zodiac sign

1/7

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पूरे डेढ़ साल (18 महीने) के लंबे इंतजार के बाद महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है. ये राजयोग जो कुछ खास राशि वालों के लिए धन और संपत्ति के द्वार खोलने वाला है. 
 

zodiac sign

2/7

द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी को साहस के कारक मंगल मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके ठीक दो दिन बाद यानी 18 जनवरी को चंद्रमा भी मकर राशि में पहुंच जाएंगे. जब मंगल और चंद्रमा एक ही राशि में मिलते हैं तो बेहद शुभ महालक्ष्मी राजयोग का जन्म होता है.
 

zodiac sign

3/7

ज्योतिष शास्त्र में महालक्ष्मी राजयोग को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को अचानक धन लाभ, व्यापार में तरक्की और ऐश्वर्यपूर्ण जीवन मिलता है. साथ ही समाज में मान-सम्मान और सुख-सुविधाओं में भारी वृद्धि होती है.
 

zodiac sign

4/7

मेष राशि वालों के लिए 18 जनवरी का दिन टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा और आय के नए रास्ते खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या बड़ी सैलरी हाइक मिल सकती है. व्यापारियों के लिए निवेश का यह सबसे सुनहरा समय है.
 

zodiac sign

5/7

वृषभ राशि के जातकों पर महालक्ष्मी योग का विशेष आशीर्वाद रहेगा. अगर आप घर, जमीन या कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय उत्तम है. पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी और धन संचय करने में आप सफल रहेंगे. अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
 

zodiac sign

6/7

यह राजयोग मकर राशि में ही बन रहा है, इसलिए इस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी और पदोन्नति के प्रबल योग हैं. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाएंगे.
 

zodiac sign

7/7

18 जनवरी से शुरू हो रहा यह योग न केवल आर्थिक तंगी दूर करेगा, बल्कि जीवन में स्थिरता भी लाएगा. यदि आप इन 3 राशियों में से हैं, तो अपने वित्तीय फैसलों को सूझबूझ से लें ताकि इस राजयोग का अधिकतम लाभ उठाया जा सके.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp