जेठ, ससुर दोनों से बनाए संबंध फिर रची साजिश, झांसी की पूजा की गजब कहानी

यूपी तक

झांसी में पूजा जाटव ने अवैध संबंध और संपत्ति विवाद के चलते सास की हत्या की साजिश रची. बहन और प्रेमी की मदद से वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/10

झांसी से एक चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसमें एक महिला पूजा जाटव ने अपनी सास की हत्या की साजिश रची.
 

2

2/10

पूजा ने अपनी बहन कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर 24 जून को सुशीला देवी की हत्या की.
 

3

3/10

सुशीला देवी का शव उनके घर में मृत मिला, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान पूजा अचानक गायब हो गई, जिससे पुलिस की शक की सुई उस पर गई.
 

4

4/10

पूजा की पहली शादी ग्वालियर में हुई थी, जहां उसे घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी और पति ने उस पर गोली भी चलाई थी, जिसके बाद उनका तलाक हो गया.
 

5

5/10

तलाक के बाद पूजा और सुशीला देवी के बेटे कल्याण के बीच दोस्ती हुई और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे, लेकिन कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई.
 

6

6/10

कल्याण की मौत के बाद पूजा कल्याण के बड़े भाई संतोष और पिता के घर चली आई, जहां उसके अवैध संबंध जेठ संतोष और ससुर से बन गए.
 

7

7/10

पूजा ने कल्याण की विधवा होने का दावा करते हुए परिवार की संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की, जिसे जेठ और ससुर ने मंजूर कर लिया, लेकिन सास सुशीला देवी ने इसका विरोध किया.
 

8

8/10

संपत्ति विवाद के चलते पूजा ने सास को मारने की साजिश रचते हुए अपनी बहन और उसके प्रेमी को भेजा, जिन्होंने जहर का इंजेक्शन देकर और गला दबाकर सुशीला देवी की हत्या की.
 

9

9/10

हत्या के बाद कामनी और उसका प्रेमी सुशीला देवी के जेवर भी चोरी करके ले गए, ताकि मामला लूट-खसोट का लगे.
 

10

10/10

पुलिस ने पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अनिल वर्मा को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया। पूजा को मास्टरमाइंड माना जा रहा है, और मामला लगातार चर्चा में है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp