लेटेस्ट न्यूज़

लंदन से पढ़ाई कर चुकीं इशिका तनेजा बनीं संन्यासी, आखिर क्यों उठाया उन्होंने ये कदम

यूपी तक

दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है. इशिका अब अधात्म की राह पर चलकर श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Ishika Taneja

1/7

महाकुंभ मेला 2025 के दौरान कई चेहरों की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच एक और नाम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वो नाम है इशिका तनेजा का जो मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. 
 

Ishika Taneja

2/7

दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है. इशिका अब अधात्म की राह पर चलकर श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. 
 

Ishika Taneja

3/7

इशिका तनेजा ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. इशिका का कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था.
 

Ishika Taneja

4/7

 इशिका का ऐसा मानना है कि जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है. वह कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए.
 

Ishika Taneja

5/7

इशिका ने कहा कि 'मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं. सेवा भाव से जुड़ी हुई हूं. महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं. मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है शंकराचार्य जी से. गुरु के होने से जीवन में दिशा मिली है.'
 

Ishika Taneja

6/7

इशिका बताती हैं कि 'मेरी जर्नी बहुत फ्लोटिंग रही है. मुझे गिनीज बुक का अवॉर्ड मिला था, मिस वर्ल्ड टूरिज्म मिला है. सीरीज कर ली भट्ट साहब के साथ कई टी-सीरीज के गाने कर लिए. लेकिन मैंने  सही समय पर घर वापसी कर ली. महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं. वह सनातन की सेवा के लिए बनी हैं.
 

Ishika Taneja

7/7

सनातन में फैशन की क्या आवश्यकता है? इसपर इशिका ने कहा कि 'यह प्राइड वाली बात है. यूथ अगर सुंदर तरीके से साड़ी पहने उस रंग को धारण करें तो उसका प्रचार ही होगा. सनातन को फैशनेबल भी होना चाहिए और सनातन को सत्ता में भी होना चाहिए.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp