पति अर्जुन ने पत्नी खुशबू को मारकर घर के पीछे गाड़ा... लाश वहीं दफन रहती पर यूं खुला राज
गोरखपुर के बेइलीकुंड गांव में पति अर्जुन ने पत्नी खुशबू का मोबाइल विवाद के चलते गला दबाकर हत्या कर दी और शव घर के पीछे दफना दिया. पिता की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया.
ADVERTISEMENT

1/8
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के बेलघाट थाना क्षेत्र के बेइलीकुंड गांव का रहने वाला अर्जुन लुधियाना में मजदूरी करता था. उसकी शादी दो साल पहले 26 वर्षीय खुशबू से हुई थी और दोनों की कोई संतान नहीं थी.

2/8
17 नवंबर को अर्जुन काम से गांव लौटा था. घर आने के बाद उसने खुशबू के पास एक मोबाइल फोन देखा, जिसके बारे में उसको नहीं पता था. इसी बात से उसके मन में शक पैदा हो गया.

3/8
उसे शक होने लगा कि खुशबू यह मोबाइल उससे छिपाकर रखती है और किसी अन्य युवक से संपर्क में है. इसी संदेह ने पूरी कहानी को नया मोड़ दे दिया, जिसके बाद ऐसी दर्दनाक घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया.

4/8
बता दें कि 21 दिसंबर की रात करीब 11 बजे मोबाइल को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. अर्जुन ने खुशबू पर दूसरे युवक से बात करने का आरोप लगाया, जबकि खुशबू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

5/8
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में अर्जुन ने खुशबू का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद अर्जुन घबराया नहीं, बल्कि सबूत छिपाने की योजना बनाने लगा. उसने घर के पीछे खाली पड़ी जमीन में करीब छह फीट गहरा गड्ढा खोदकर खुशबू के शव को दफना दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी.

6/8
अगली सुबह परिवार वालों के पूछने पर अर्जुन ने झूठ कहा कि खुशबू बिना बताए कहीं चली गई है. कई दिनों तक मायके और ससुराल पक्ष खुशबू को ढूंढता रहा, जबकि अर्जुन सामान्य व्यवहार करता रहा.

7/8
इसके बाद अर्जुन के पिता को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे हिम्मत जुटाकर श्याम नारायण बेलघाट थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहू पिछले पांच दिनों से गायब है. उन्हें पूरा यकीन है कि उनके बेटे अर्जुन ने ही उसकी हत्या कर लाश को कहीं फेंक दिया है.

8/8
जब पुलिस ने पूछताछ की तो शुरुआत में अर्जुन ने पुलिस को गुमराह करते हुए आत्महत्या और शव नदी में बहाने की कहानी सुनाई. लेकिन सख्त पूछताछ में टूटकर उसने जुर्म कबूल किया और बताया कि शव घर के पीछे ही है. उसकी निशानदेही पर घर के पीछे से शव बरामद हुआ और भाई की तहरीर पर पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.









