हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में कैसे मची बड़ी भगदड़? ये देखिए

यूपी तक

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण रविवार सुबह भगदड़ मच गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. घटना के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/5

उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बता दें कि रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यहां भगदड़ मच गई और हड़कंप फैल गया. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी.
 

2

2/5

अब तक की जानकारी के अनुसार इस भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. वहीं कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
 

3

3/5

बताया जा रहा है कि यह भगदड़ सीढ़ियों वाले रास्ते पर मची, जहां संभवतः बिजली के करंट की वजह से अफरा-तफरी फैल गई. इस दौरान लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बनी.
 

4

4/5

घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
 

5

5/5

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और वे खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp