बच्चा पैदा हो इसलिए आजमगढ़ की अनुराधा यादव को नाले का पानी पिलाया! सिहरा देने वाला कांड हुआ

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कंधरापुर स्थित पहलवानपुर गांव की रहने वाली अनुराधा यादव के साथ तांत्रिक ने जो किया वो जानकर उड़ जाएंगे होश.

ADVERTISEMENT

social share
google news
AI Generated Image

1/7

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के कंधरापुर स्थित पहलवानपुर गांव की रहने वाली अनुराधा यादव की शादी साल 2014 में आजमगढ़ के ही तहबरपुर थाना स्थित नैपुरा गांव में हुई थी.

AI Generated Image

2/7

अनुराधा की शादी को 10 साल हो चुके थे. मगर अभी तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ था. इसको लेकर वह और उसका पति काफी परेशान रहते थे.

AI Generated Image

3/7

तभी अनुराधा को जानकारी मिली की उसके ही गांव की हरिजन बस्ती में एक तांत्रिक है. तांत्रिक बच्चा पैदा करवाने के लिए 1 लाख रुपये का ठेका लेता था. परेशान अनुराधा अपनी मां के साथ उसके पास चली गई. बताया जा रहा है कि उसने तांत्रिक को एडवांस में 20 हजार रुपये के आस-पास भी दे दिए. मगर इसके बाद अनुराधा के साथ जो हुआ, उसने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया.

 

AI Generated Image

4/7

बताया जा रहा है कि रविवार को शाम लगभग 6 बजे अनुराधा अपनी मां के साथ तांत्रिक के घर गई. वहां तांत्रिक अपने चार पांच सहयोगियों के साथ था. सभी ने मिलकर महिला के बाल पकड़े और उसका गला-मुंह जोर जोर से दबाने लगे.

AI Generated Image

5/7

ये देख अनुराधा की मां परेशान हो गईं और उन्होंने तांत्रिक को रोकने की कोशिश की. मगर तांत्रिक कहता रहा कि महिला के ऊपर साया है. इसका ये ही उपाय है. परिजनों का आरोप है कि इसके बाद तांत्रिक और उसके साथियों ने मिलकर अनुराधा को नाले और टॉयलेट का गंदा पानी भी पिलाया. इसके कुछ ही देर बाद अनुराधा की तबीयत खराब हो गई.

AI Generated Image

6/7

तांत्रिक अपने साथियों के साथ अनुराधा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तांत्रिक और उसके साथी वहां से भाग निकले. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि तांत्रिक कुछ देर बाद खुद ही थाने आ गया.

AI Generated Image

7/7

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया, बलिराम यादव की बेटी अनुराधा यादव की मौत हुई थी. आरोप गांव के तांत्रिक चंदू पर है. केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp