लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा: ढाई साल का आर्यन हो गया था लापता, रिक्शेवाले की 14 साल की बेटी कशिश ने यूं बचा लिया

मनीष चौरसिया

सच है की हिम्मत और साहस की कोई उम्र नहीं होती. एक 14 साल की बच्ची के हौसले की कहानी आप सुनेंगे तो हैरान हो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

सच है की हिम्मत और साहस की कोई उम्र नहीं होती. एक 14 साल की बच्ची के हौसले की कहानी आप सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. वह जिस परिस्थिति में थी उसकी जगह कोई और होता तो शायद इतना साहसिक कदम ना उठा पाता, लेकिन 14 साल की कशिश ने ऐसी हिम्मत दिखाई कि एक ढाई साल का मासूम गुम होने के बाद अब अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंच पाया. ढाई साल का आर्यन अपनी मां की गोद में फिर से सुरक्षित पहुंच पाया है तो सिर्फ 14 साल की कशिश की वजह से.

यह भी पढ़ें...