प्रयागराज: अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल के कारण 6000 से ज्यादा रेलवे टिकट हुए कैंसिल
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रेल संचालन पर असर पड़ा है. इसी प्रदर्शन के…
ADVERTISEMENT

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते रेल संचालन पर असर पड़ा है. इसी प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें निरस्त हो रही हैं. इस वजह से रेल के यात्रियों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. रेलवे विभाग को टिकट के पैसे भी रिफंड करने पड़ रहे हैं. प्रयागराज मंडल में पिछले 2 दिनों के भीतर 6 हजार से अधिक टिकट निरस्त किए जा चुके हैं, जो प्रयागराज के साथ ही अलग-अलग स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से जुड़े हैं. इसकी अनुमानित धनराशि 35 लाख से अधिक की राशि रिफंड की गई है.









