UP में आकाशीय बिजली का कहर जारी, 9 और लोगों की मौत, CM योगी ने दिए ये निर्देश

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से कौशांबी में सात और भदोही में दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगतों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने इस आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.

बयान के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से कौशांबी जिले की तहसील मंझनपुर में एक, सिराथू में एक तथा तहसील चायल में पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं भदोही के गोपीगंज तथा औराई थाना क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

कौशांबी से मिली खबर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान बिट्टन देवी (60), बसंत पासी (45), मुन्ना (13), धर्मेंद्र (33), रंजना देवी (19), रामप्रसाद (50) और लक्ष्मी देवी (31)के रूप में हुई है.

भदोही जिले के गोपीगंज और औराई थाना क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जिले के अधिकारियों ने बताया कि भदोही में मरने वालों में औराई क्षेत्र के आदर्श यादव (10) और गोपीगंज की कुसुम देवी (33) शामिल हैं.

(महेश जायसवाल और भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

बांदा: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से महिला समेत 3 किसानों की दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT