अपना यूपी

लखीमपुर खीरी हिंसा: रामपुर के 2 किसान भी घायल, एक ने बताया वहां पर क्या हुआ था

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा में घायल हुए कई लोगों में से रामपुर निवासी गुरजीत सिंह कोटिया और तेजेंदर सिंह विर्क शामिल हैं. घटना के बाद दोनों किसानों को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेजेंदर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घटना में घायल किसान गुरजीत सिंह ने यूपी तक को अपना वर्जन बताया है.

हादसे में घायल हुए किसान गुरजीत सिंह कोटिया ने बताया, “हम लखीमपुर गए थे, वहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आ रहे थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पहले किसानों के लिए अपशब्द बोले थे, हम उसका विरोध करने के लिए गए थे.” उन्होंने आरोप लगाया कि अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के काफिले ने किसानों को लगभग 200 मीटर तक रौंदा, जिसके चलते कुछ किसानों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. गुरजीत सिंह के मुताबिक, इस काफिले में 3-4 गाड़ियां शामिल थीं. बकौल गरजीत, इस दौरान तराई सिंह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया आरोपों का खंडन

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों को कथित तौर पर गाड़ियों से रौंदने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे घटनास्थल के आसपास भी नहीं थे, बल्कि वह कार्यक्रम स्थल पर थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दावा किया है कि किसानों के आंदोलन में शामिल हुए कुछ अराजक तत्वों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में जा रहे कार्यकर्ताओं के काफिले पर पत्थर चलाए थे.

हादसे वाले दिन क्या हुआ था?

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था. डिप्टी सीएम के लिए बनवीरपुर में हेलीपैड बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें वहां से कार द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था. बता दें कि किसान पिछले कई महीनों से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. इसी के चलते कई किसान हेलीपैड पर पहुंच गए और यहां पर उन्होंने डिप्टी सीएम का विरोध किया.

प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी किसान नहीं माने, जिसके बाद डिप्टी सीएम का रूट डायवर्ट किया गया. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा. बताया जा रहा है कि यह काफिला तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहा था. इस दौरान भड़की हिंसा में रामपुर के गुरजीत सिंह और तेजेंदर सिंह विर्क घायल हो गए. घटना में गुरजीत सिंह कोटिया की टांग टूट गई जबकि तेजेंदर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: मंत्री के बेटे पर FIR दर्ज, 1-12 तक स्कूल बंद, DM ने कहा- 8 मौतें हुईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर महोबा: महिला को सांप ने काटा, बेटा पॉलिथिन में सांप भरकर पहुंचा अस्पताल