लखीमपुर खीरी हिंसा: रामपुर के 2 किसान भी घायल, एक ने बताया वहां पर क्या हुआ था

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा में घायल हुए कई लोगों में से रामपुर निवासी गुरजीत सिंह कोटिया और तेजेंदर सिंह विर्क शामिल हैं. घटना के बाद दोनों किसानों को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेजेंदर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घटना में घायल किसान गुरजीत सिंह ने यूपी तक को अपना वर्जन बताया है.

हादसे में घायल हुए किसान गुरजीत सिंह कोटिया ने बताया, “हम लखीमपुर गए थे, वहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आ रहे थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पहले किसानों के लिए अपशब्द बोले थे, हम उसका विरोध करने के लिए गए थे.” उन्होंने आरोप लगाया कि अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के काफिले ने किसानों को लगभग 200 मीटर तक रौंदा, जिसके चलते कुछ किसानों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. गुरजीत सिंह के मुताबिक, इस काफिले में 3-4 गाड़ियां शामिल थीं. बकौल गरजीत, इस दौरान तराई सिंह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया आरोपों का खंडन

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों को कथित तौर पर गाड़ियों से रौंदने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे घटनास्थल के आसपास भी नहीं थे, बल्कि वह कार्यक्रम स्थल पर थे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दावा किया है कि किसानों के आंदोलन में शामिल हुए कुछ अराजक तत्वों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में जा रहे कार्यकर्ताओं के काफिले पर पत्थर चलाए थे.

हादसे वाले दिन क्या हुआ था?

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था. डिप्टी सीएम के लिए बनवीरपुर में हेलीपैड बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें वहां से कार द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना था. बता दें कि किसान पिछले कई महीनों से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. इसी के चलते कई किसान हेलीपैड पर पहुंच गए और यहां पर उन्होंने डिप्टी सीएम का विरोध किया.

ADVERTISEMENT

प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी किसान नहीं माने, जिसके बाद डिप्टी सीएम का रूट डायवर्ट किया गया. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के गाड़ियों के काफिले ने किसानों को रौंदा. बताया जा रहा है कि यह काफिला तिकुनिया में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने जा रहा था. इस दौरान भड़की हिंसा में रामपुर के गुरजीत सिंह और तेजेंदर सिंह विर्क घायल हो गए. घटना में गुरजीत सिंह कोटिया की टांग टूट गई जबकि तेजेंदर सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

लखीमपुर खीरी हिंसा: मंत्री के बेटे पर FIR दर्ज, 1-12 तक स्कूल बंद, DM ने कहा- 8 मौतें हुईं

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT