जानें आजमगढ़ के बाहुबली रमाकांत यादव की कहानी, अब अखिलेश यादव को क्यों आई इनकी याद?
आजमगढ़ की राजनीति की बात हो और रमाकांत यादव की चर्चा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. आजमगढ़ की राजनीति में रमाकांत यादव…
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ की राजनीति की बात हो और रमाकांत यादव की चर्चा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. आजमगढ़ की राजनीति में रमाकांत यादव ही एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जो सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियों में रहकर इनमें से तीन पार्टियों के टिकट पर विधायक और सांसद बने. रमाकांत यादव की गिनती पूर्वांचल के बाहुबलियों में होती है. 36 साल के राजनैतिक कॅरियर में रमाकांत 4 बार विधायक और 4 बार सांसद रहे हैं. फिलहाल एक मामले में रमाकांत यादव जेल में हैं. आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपनी सीट खो चुकी समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राजनैतिक जमीन तलाशने के लिए जमीन पर उतर रही है. इसके तहत अखिलेश यादव सोमवार को सपा विधायक रमाकांत यादव से जेल में ही मिलने वाले हैं. राजनैतिक पटल पर इस मुलाकात को कई नजरिए से देखा जा रहा है.









