खतौली: RLD के प्रत्याशी पर बोले डिप्टी CM पाठक- UP के लोग बदमाशों से पिंड छुड़ा चुके हैं

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

खतौली और रामपुर विधानसभा (Rampur assembly by-election) के अलावा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा बीजेपी तीनों उपचुनावों में प्रचंड जीत हासिल करेगी. योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं. बीजेपी ने अपने जनाधार को बढ़ाने में सफल हुई है. खतौली में आरएलडी के बाहुबली उम्मीदवार पर ब्रजेश पाठक ने कहा- यूपी के लोग अब बदमाशों से पिंड छुड़ा चुके हैं, जब सपा आरएलडी की सरकार रही है तब गुंडागर्दी ही थी.

मैनपुरी में सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य को बीजेपी का प्रत्याशी घोषित करने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- बीजेपी किसी के आने जाने को नहीं देखती है. लोगों को कमल पर भरोसा है. लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर कमल को वोट करेंगे.

पत्रकारों ने जब शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया तो ब्रजेश पाठक ने कहा- यह उनका अंदरूनी मामला है. मोदीऔर योगी के साथ बीजेपी आगे बढ़ेगी. रामपुर में और भी स्थिति बेहतर है बीजेपी की. आखिरी बार चुनाव हुआ तो हम काफी आगे थे और इस बार भी होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि रघुराज शाक्य के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘मैं पूरे भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस प्रकार आजमगढ़ अखिलेश यादव की सीट थी पर वहां पर अब बीजेपी से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. जैसे रामपुर लोकसभा सीट आजम खान की थी वहीं आज घनश्याम लोधी जी हैं. उसी प्रकार से विश्वास रखिए मैनपुरी से रघुराज शाक्य सांसद होंगे.’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मोदी जी की सेना में उत्तर प्रदेश से 67 सांसद हो जाएंगे. खतौली विधानसभा से जहां राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी उतारा है वह भी रिकार्ड मतों से जीतेंगी.

आजमगढ़-रामपुर सपा सीट थी पर BJP जीती, मैनपुरी में भी रघुराज शाक्य होंगे MP-डिप्टी CM मौर्य

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT