UP में किसानों को सरसों, सामान्य सरसों और रागी के बीजों का वितरण करेगी सरकार
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कमजोर मानसून की स्थिति में अल्पकालीन सरसों, सामान्य सरसों एवं रागी के निशुल्क बीजों का मिनी किट वितरित किये…
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कमजोर मानसून की स्थिति में अल्पकालीन सरसों, सामान्य सरसों एवं रागी के निशुल्क बीजों का मिनी किट वितरित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.
बयान के अनुसार मंत्रिमंडल ने कमजोर मानसून ( सूखा और कम बारिश) की स्थिति में राज्य पोषित प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना के अन्तर्गत अल्पकालीन सरसों एवं सामान्य सरसों तथा रागी के निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
इसके लिए आठ करोड़ 67 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था प्रमाणित बीजों पर अनुदान के मद से किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया है.
UP: नौकरशाही में बदलाव, 14 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली नई तैनाती