‘हर-हर शंभू’ से पहले कृष्ण-हनुमान पर भी गा चुकी हैं फरमानी नाज, UP Tak पर सुनाई पूरी कहानी
मुजफ्फरनगर की रहने वाली गायिका फरमानी नाज उस समय विवादों के बीच में आ गईं, जब उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए ‘हर-हर शंभू’ नामक गाना…
ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर की रहने वाली गायिका फरमानी नाज उस समय विवादों के बीच में आ गईं, जब उन्होंने कांवड़ यात्रा के लिए ‘हर-हर शंभू’ नामक गाना रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. फरमानी के इस गाना की जहां एक तरफ लोगों ने तारीफ की. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि देवबंद के कुछ मौलानाओं ने गाने का विरोध करते हुए सिंगर के खिलाफ फतवा जारी कर दिया. इन्हीं सब विवादों के बीच आज यानी मंगलवार को फरमानी नाज यूपी तक से खास बातचीत की और खुलकर अपना पक्ष सामने रखा.









