क्या पीएम मोदी के गले लगकर रो पड़े मोहम्मद शमी? ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो आया सामने

शानदार परमॉर्मेंस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया. लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विश्व कप खिताब जीतने से रोक दिया.

तस्वीर में मोहम्मद शमी को गले लगाते हुए PM मोदी.

IND vs AUS Final: शानदार परमॉर्मेंस की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया. लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विश्व कप खिताब जीतने से रोक दिया. वहीं वर्ल्ड कप के बाद जिस बात की चर्चा खूब हो रही है वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रेसिंग रूम में खुद जाकर भारतीय खिलाड़ियों से मिलना. मालूम हो कि मैच के बाद पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की. पीएम मोदी का ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत अन्य खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

जब पीएम मोदी ने शमी को…

सामने आए वीडियो का अगर कोई भावुक पल है तो वह यह है कि जब पीएम मोदी रविंद्र जडेजा से हाथ मिलकार आगे बढ़े तो उन्होंने शमी को देखकर उन्हें गले से लगा दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने पीठ थप-थापते हुए कहा, “शमी…बहुत अच्छा किया है इस बार.”

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज थी कि मोहम्मद शमी, पीएम मोदी के गले लगकर रोए थे. मगर ड्रेसिंग रूम का वीडियो सामने आने के बाद साफ हो गया है कि पीएम मोदी ने शमी गले लगाया था और तेज गेंदबाज रोए नहीं थे.

Loading the player...

इससे पहले सोमवार को मूल रूप से अमरोहा जिला के रहने वाले शमी ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!”

गौरतलब है कि भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए.

मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + fifteen =