सीएम योगी ने जयपुर के रामानंदी पीठ का दौरा किया, आचार्य धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

भाषा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने बृहस्पतिवार को जयपुर जिले के विराटनगर में रामानंदी पीठ का दौरा किया और हिंदू नेता…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) ने बृहस्पतिवार को जयपुर जिले के विराटनगर में रामानंदी पीठ का दौरा किया और हिंदू नेता आचार्य धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की. आचार्य धर्मेंद्र का हाल ही में निधन हो गया था.

उन्होंने आचार्य धर्मेंद्र के पुत्र सोमेंद्र के पीठ की चादरपोशी (बागडोर) कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम संतों की उपस्थिति में विराटनगर के रामानंदी पीठ में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति समर्पित थे और अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने से वह बहुत खुश थे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा कि विभाजन के समय में संतों के आंदोलन में विराटनगर की रामानंदी पीठ की अहम भूमिका थी. उन्होंने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र ने हिंदू समुदाय के लिए काम किया और हमेशा तार्किक तरीके से अपनी बात रखी.

आचार्य धर्मेंद्र विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य थे. उन्होंने 1965 में गोहत्या को रोकने के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया.

सीएम योगी बोले- ‘रामायण लोगों को सभी जीवित प्राणियों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है’

    follow whatsapp