CBSE 10th Result 2022: 10वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों का पासिंग…
ADVERTISEMENT

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.21 है वहीं 93.80 फीसदी लड़के 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. देखा जाय तो पिछले 4 सालों में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है. इसबार कुल 94.40 फीसदी स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में पास हुआ हैं. गौरतलब है कि परीक्षा के लिए 21 लाख 9 हजार 208 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 20 लाख 93 हजार 978 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित रहे. इसमें से 197668 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
स्टूडेंट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, Sarkari Result पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. स्टूडेंट्स रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी का नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
इसके साथ ही स्टूडेंट्स Digi Locker या उमंग (UMANG) एप से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि अभी तक सीबीएसई पहले 10th और बाद में 12th का रिजल्ट घोषित करता रहा है, लेकिन इस बार शुक्रवार सुबह 12th का रिजल्ट घोषित हुआ. इसके बाद दोपहर 2 बजे 10th का रिजल्ट घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि 12वीं के 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1.34 लाख छात्र 90 फीसदी से अधिक स्कोर किए हैं. 12वीं में 92.71 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्राओं ने छात्रों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं. प्रथम सत्र की परीक्षा को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है, द्वितीय सत्र की परीक्षा को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में पास सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “CBSE की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम व अध्ययनशीलता का प्रतिफल है. आप सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.”
CBSE Result 2022: 10th का दोपहर 2 बजे होगा घोषित, 12th का परिणाम जारी, यहां देखें Result