UP परिषदीय स्कूलों के लिए कैलेंडर हुआ जारी, साल भर में मिलेंगी कुल इतनी छुट्टियां

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News Hindi: यूपी के परिषदीय स्कूलों में साल भर की छुट्टियों, शैक्षणिक और दूसरी गतिविधियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कैलेंडर में पर्वों को लेकर कुल 32 दिन की छुट्टी का प्रावधान किया गया है. साथ ही प्रार्थना सभा के साथ ही योगाभ्यास को भी स्थान दिया गया है. गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक तय की गई हैं. इसी कैलेंडर के अनुसार प्रदेश भर में स्कूलों में पढ़ाई और दूसरी गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

यूपी के सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई और गतिविधियों का साल भर का कैलेंडर तय कर दिया गया है. कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के लिए यूपी के सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को सचिव प्रताप सिंह बघेल ने पत्र लिखकर इसका निर्देश जारी कर दिया है. अभी शीतकालीन अवकाश (winter vacation) चल रहा है, शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी मकर संक्रांति तक जारी रहेगा. साल में होने वाली लंबी छुट्टियों में से एक ग्रीष्मकालीन अवकाश है. ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक जारी रहेगा.

चंद्र दर्शन के आधार पर मुस्लिम समुदाय के पर्वों का अवकाश

परिषदीय विद्यालयों के पर्व-त्योहारों और होने वाली छुट्टियों का भी ब्योरा दिया गया है. इस साल 32 अवकाश पर्व और त्योहारों के लिए होंगे. मुस्लिम समुदाय के त्योहार चंद्र दर्शन के आधार पर आगे पीछे हो सकते हैं. खास बात ये भी है कि कुछ पर्व और त्योहार ऐसे हैं जो सिर्फ बालिकाओं और महिला शिक्षकों के लिए होंगे. इनमें चौथ, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी, जियूतिया, अहोई अष्टमी जैसे पर्व हैं जो सिर्फ अध्यापिकाओं और बालिकाओं के लिए होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रार्थना सभा में योगाभ्यास के लिए भी समय

जारी कैलेंडर में तय अवकाश के अलावा कुछ अवकाश जिलाधिकारी भी तय कर सकते हैं. वो अवकाश समय-समय पर तय किए जाएंगे. शैक्षिक कैलेंडर में पढ़ाई और इंटरवल के लिए भी समय का निर्धारण किया गया है. गर्मी में पढ़ाई के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिषदीय विद्यालयों का समय तय किया गया है. इसमें 8 से 8:15 तक प्रार्थना और योगाभ्यास होगा. जबकि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल का समय होगा जिसमें 9 से 9:15 तक प्रार्थना और योगाभ्यास होगा.

ADVERTISEMENT

UP में शुरू हुई मदरसों को ‘मॉडर्न’ बनाने की कवायद, जानें क्या-क्या आ रहे बदलाव

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT