BSP चीफ मायावती ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की, बोलीं- देश को उनसे बहुत आशाएं हैं

यूपी तक

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की. राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की. राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी.

मुलाकात के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में आज काफी अच्छी मुलाकात हुई. अनुसूचित जनजाति (एसटी) समाज से ताल्लुक रखने वाली देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनने पर उनसे मिलकर उन्हें औपचारिक तौर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. वह समाज व देश का नाम रौशन करें, यही कामना है.’’

मायावती ने कहा कि बसपा एवं अन्य दलों ने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें अपना समर्थन दिया और वह भारी मतों से विजयी हुईं.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने विस्तार में गए बिना कहा कि लेकिन अगर थोड़ा और सही प्रयास किया गया होता तो वह (मुर्मू) सर्वसम्मति से यह चुनाव जीत कर एक और नया इतिहास जरूर बनातीं.

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि देश को उनसे बहुत आशाएं हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

‘जेल में मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?’ अखिलेश की रमाकांत से मुलाकात पर मायावती

    follow whatsapp