अपना यूपी

UP की सड़कों का रिएलिटी चेक: गड्ढों का तो पूछिए ही मत, यहां पूरी रोड ही खत्म, हाल आजमगढ़ का

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इससे पहले भी कई बार योगी सरकार ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बातें कही हैं.

इस बीच, यूपी तक मौजूदा समय में प्रदेश की सड़कों का असल हाल जानने के लिए सड़कों का रिएलिटी चेक कर रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको आजमगढ़ की सड़कों का हाल बता रहे हैं. पढ़िए आजमगढ़ से राजीव कुमार की यह खास ग्राउंड रिपोर्ट.

जब हम आजमगढ़ के पंडित दीनदयाल मार्ग पर पहुंचे तो देखा कि सड़क जर्जर हालत में दिखी. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क की जर्जर स्थिति के चलते बाइक सवार से लेकर टेंपो ड्राइवर तक परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क की इस जर्जर स्थिति से व्यापारी से लेकर आम पब्लिक तक परेशान हैं, जिसका सीधा असर व्यापारियों के कारोबार पर पड़ता है.

जब हमने पंडित दीनदयाल मार्ग पर रहने वाले स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया, “सब्जी-ठेले वाले से लेकर टेंपो बाइक वाले आए दिन गिरते हैं. दुर्घटना में काफी लोगों की गंभीर हालत तक हो चुकी हैं. सालों से हम लोग शासन और प्रशासन से लेकर स्थानीय विधायक तक गुहार लगा चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं है. आज इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. अपनी समस्या को कहते-कहते हम लोग थक हार गए हैं. अब इस सड़क से लोगों ने आना भी बंद कर दिया है, जिससे व्यापार भी बंद हो गया है.”

पंडित दीनदयाल मार्ग पर रहने वाले मुन्ना कुमार ने बताया, “सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार शिकायतें गईं, लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आप खुद ही देख रहे हैं इस सड़क पर परेशानी के अलावा कुछ नहीं है, यहां के विधायक साहब भी नहीं सुन रहे हैं.”

जब हमने सड़क की जर्जर हालत को लेकर आजमगढ़ के सदर विधानसभा के एसपी विधायक दुर्गा प्रसाद यादव से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने विपक्ष में होने के नाते सारा ठीकरा सरकार पर डाल दिया.

उन्होंने कहा, “यह रोड वाकई में खराब है, जिसके लिए हमने विधानसभा से लेकर आला अधिकारियों और जिलाधिकारी तक लिखित शिकायत भी की है. दरअसल, यह रोड नगरपालिका के अधीन आती है और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होती है. लेकिन इस सड़क के प्रति सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं थी. हमने जब जिलाधिकारी से लेकर शासन तक यह बात पहुंचाई तो अब टेंडर होने की बात कही जा रही है.”

आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार बताया है, “पंडित दीनदयाल मार्ग नगर पालिका के अधीन है. इसकी मरम्मत के लिए स्वकृति प्रदान कर दी गई है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जल्द ही मरम्मत और ओवर कोटिंग का काम शुरू करा दिया जाएगा.”

इसके अलावा आजमगढ़ से मेहनाजपुर के रोड का भी कमोबेश यही हाल है. इस जर्जर सड़क पर बारिश का बेहिसाब पानी जमना और आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है. जब हम जिले की सड़कों का हाल जान रहे थे, उसी दौरान एक युवक जीयनपुर की तरफ से आजमगढ़ बाइक से जा रहे थे. खराब रास्ते की वजह से उनकी बाइक स्लिप कर गई और उनका पैर फैक्चर हो गया.

UP की सड़कों का रिएलिटी चेक: 9 किलोमीटर की सड़क में 3 से 4 फीट के गड्ढे, हाल इटावा का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + nineteen =

कानपुर. दारोगा की वर्दी पहन महिला ने बनाई रील, जांच होने पर SI सस्पेंड अपने आखिरी गाने के मिलियन व्यूज नहीं देख पाईं आकांक्षा दुबे, रिलीज से पहले दुनिया छोड़ा कानपुर चिड़ियाघर से 78 दिन बाद तीन हिमालयन गिद्ध हुए आजाद, देखें तस्वीरें आकांक्षा दुबे के लिए समर सिंह ने किया भावुक पोस्ट, लगा है हत्या का आरोप अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई