आजमगढ़: तेज रफ्तार ट्रक ने हाथी को मारी टक्कर, सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरा पड़ा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी, जिससे हाथी बुरी तरह से घायल हो गया. घटनास्थल से…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाथी को टक्कर मार दी, जिससे हाथी बुरी तरह से घायल हो गया. घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में हाथी सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरा पड़ा है. हादसे की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई है. इस दुर्घटना में हाथी समेत महावत को भी चोट आई है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल के पास जुट गए हैं. आजमगढ़ गंभीरपुर थाना अंतर्गत बाबा की कुटी स्थान के पास यह हादसा हुआ है. मंगलवार की यह घटना है.
हाथी के महावत ने बताया कि शादी के कार्यक्रम में जाना था. एक ट्रक ने टक्कर मार दी है और हमारी हाथी घायल होकर सड़क पर गिरी हुई है. चंद व्यक्तियों से कुछ होने वाला भी नहीं है. इस घटना को देखकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.