AIMIM ने निकाय चुनावों में कई जगहों पर बिगाड़ा अखिलेश का खेल पर असली ‘खतरा’ तो आगे है

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nikay Chunav Result: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 17 मेयर सीटों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की है. नगर पालिका चुनाव में भी भाजपा का दबदबा कायम रहा है. दूसरी तरफ नगर पालिका में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करवाई है. इन चुनावों में  असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सभी का ध्यान अपन तरफ खींचा है. बता दें कि AIMIM ने यूपी निकाय चुनाव में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. 

किन-किन सीटों पर AIMIM ने दर्ज की जीत

निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. AIMIM ने प्रदेश की 3 नगर पालिका परिषद पर कब्जा जमाया है तो वहीं नगर पंचायत की 2 सीटों को अपने नाम किया है. कुछ सीटों पर AIMIM उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी और बसपा को पछाड़कर दूसरे स्थान पर भी रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश के कई क्षेत्रों से पार्टी के पार्षद भी चुने गए. यहां तक की मेरठ की मेयर सीट पर तो AIMIM ने भाजपा और सपा को कड़ी टक्कर तक दे डाली. 

बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने संभल नगर पालिका में जीत दर्ज की. इसी के साथ पार्टी ने हाथरस की सिकंदरा राव नगर पालिका की सीट अपने कब्जे में ली तो वहीं कानपुर की घाटमपुर नगर पालिका की सीट को भी अपने नाम किया. अमरोहा की हसनपुर नगर पालिका की सीट पर भी AIMIM ने भाजपा को तगड़ी टक्कर दी. यहां से AIMIM प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं सपा के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी के साथ पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुंदरकी नगर पंचायत (मुरादाबाद) और बरेली की ठिरिया निजावत खां नगर पंचायत की सीटों पर भी अपना कब्जा जमाया. 

मेरठ में AIMIM ने सभी को चौंकाया

मेरठ की मेयर सीट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया. दरअसल मेरठ मेयर सीट पर AIMIM के उम्मीदवार मोहम्‍मद अनस दूसरे स्थान पर रहे. यहां भाजपा और समाजवादी पार्टी को AIMIM से कड़ी टक्कर मिली.

ADVERTISEMENT

मतगणना के दौरान कई बार AIMIM उम्मीदवार ने बड़ी लीड भी बना ली. मगर आखिर में आते-आते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया ने मेरठ की मेयर सीट पर जीत हासिल की. सपा को मेरठ से बड़ा झटका लगा. सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 

AIMIM बनी सपा के लिए बड़ी चुनौती

बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर हमेशा हमलावर रहे हैं. अतीक अहमद की हत्या, अतीक के लड़के असद का एनकाउंटर हो या कोई और मुद्दा, असदुद्दीन ओवैसी हमेशा प्रदेश की योगी सरकार पर सीधा हमला बोलते हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कई ऐसे मुद्दों पर खुलकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिनपर अन्य विपक्षी दलों ने चुप्पी साधे रखी.   

ADVERTISEMENT

यूपी नगर निकाय चुनाव परिणाम में AIMIM को जो सफलता मिली है, उसे देखकर साफ है कि उत्तर प्रदेश के मुसलमानों तक असदुद्दीन ओवैसी की बात पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश के मुसलमानों के बीच लगातार AIMIM का समर्थन बढ़ रहा है. संभल, मेरठ, कुंदरकी और हसनपुर जैसे क्षेत्रों में, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं, वहां AIMIM का दमदार प्रदर्शन इस बात का भी समर्थन कर रहा है कि मुस्लिम युवाओं और समाज में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का समर्थन बढ़ रहा है.  

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में AIMIM, समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभर सकती है. यूपी की सियासत की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी का एम-वाई समीकरण यानी यादव-मुस्लिम गठजोड़ प्रदेश में सपा की एक बड़ी ताकत रहा है. मगर  यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की दमदार एंट्री ने सपा के इस गठजोड़ को कमजोर करना शुरू कर दिया है. अब अखिलेश यादव और उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए AIMIM आगे कितनी बड़ी चुनौती बनकर सामने आएगी यह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पता चल ही जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT