PAK में बैठी अंजू ने भारत में अरविंद को किया फोन, पति-पत्नी के बीच हुई ये हॉट टॉक
Anju in Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्ला की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि सीमा पार पड़ोसी मुल्क में…
ADVERTISEMENT

Anju in Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्ला की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू (Anju) की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि सीमा पार पड़ोसी मुल्क में भी जमकर हो रही है. पाकिस्तान के नसरुल्ला (nasrullah) से अंजू के दूसरी शादी करने को लेकर भी तमाम दावे किए जा रहे हैं. मगर इस बीच अंजू ने पाकिस्तान से अपने पति अरविंद से फोन पर बात की है. इस दौरान अंजू अरविंद को धमकाती और बुरा-भला बोलती नजर आई. दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक बातचीत यूपी तक के पास मौजूद है.









