कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- खेतों में गोबर और गौमूत्र के इस्तेमाल से घटेगा तापमान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda news: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही गुरुवार को बांदा के दौरे पर थे. उन्होंने बांदा कृषि विश्वविद्यालय के 13 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने किसानों को इस बढ़ते तापमान से बचने का तरीका बताया. कृषि मंत्री ने एक नए ही प्रयोग की बात कर दी. उन्होंने कहा कि अगर किसान अपनी गायों को खुला छोड़ने की बजाय खूंटे पर बांधें, खेतो में उसके गोबर और गौमूत्र का इस्तेमाल करें, तो तापमान घटेगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों के कम इस्तेमाल, फलदार हरे वृक्ष भी लगाने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि जितना पेड़ लगाएंगे उतना तापमान घटेगा.

सरकार की योजनाओं का किया जिक्र

Banda Hindi news: मंत्री शाही सीधे कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं को किसानों, वैज्ञानिकों के सामने रखा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, ‘PM मोदी का संकल्प है कि 2024 तक कैसे उत्पादन बढ़ाया जाए. धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल की खपत कम की जाए. हमने इस साल के बजट में दूरगामी सोच रखी है, जिसमे किसानों को बहुत फायदा होगा. बुंदेलखंड के कृषि विकास के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी ने खूब सराहा है. बकरी पालन, मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाए, जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा, किसानों की आय भी बढ़ेगी. नदियों के किनारे बांस भी पैदा किया जा सकता है. बुंदेलखंड गरीबी से उबर सकता है, लेकिन हम सभी को आगे आना पड़ेगा.’

सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में सरकार की तमाम उपलब्धियों को लोगो के सामने बताया. चाहे वो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हो या हर घर नल योजना. उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड अब पीछे नही है. यहां के किसान अब ऊंचाइयों को छू रहे हैं. बांदा का कृषि विश्वविद्यालय भी आगे बढ़ रहा है. यदि योजनाबद्ध तरीके से प्रयास किया जाए तो सब कुछ सम्भव है. दुनिया में भारत की पहचान बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों से मोदी जी लगातार मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अगले 25 सालों तक प्लान बनाकर रखा है कि आने वाले समय मे देश को आत्मनिर्भर बनाना है. सभी क्षेत्रों के लिए बनाना है. सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक, कृषि आदि सभी को आगे ले जाना है.’ शिक्षा मंत्री ने इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को मेडल भी दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT