उत्तर प्रदेश में नए साल के आगमन के बाद से यहां शीतलहर और घने कोहरे साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन दिनों ठंड का कहर कुछ ऐसा है कि दोपहर में धूप भी कुछ खास राहत नहीं दे पा रही है. आपको बता दें कि सोमवार सुबह को लखनऊ घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ मिला और इस समय यहां विजिबिलिटी भी जीरो रही. यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य की राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान अयोध्या 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा जिला रहा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें