वाराणसी: बाढ़ ने ‘गंगापुत्र’ मल्लाहों की छिनी रोजी-रोटी, डूबा घर, नाव पर कट रही जिंदगी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.

वाराणसी में गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे लोग बाढ़ के चलते पलायन करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं वाराणसी में बाढ़ आने से ‘गंगापुत्र’ मल्लाहों की रोजी-रोटी छिन गई है.

बाढ़ में हुए नुकसान की पड़ताल करने जब यूपी तक मल्लाहों के पास पहुंचा, तो उन्होंने बताया कि रोजगार इसी बाढ़ के साथ बह गया है.

ADVERTISEMENT

मल्लाहों के घर डूब गए हैं. ऐसे में उन्हें मजबूरी में गंगा नदी के बीच अपनी नाव बांध उसी में गृहस्थी बसानी पड़ रही है.

मल्लाहों का कहना है कि उनके घरों में खाने की दिक्कत हो गई है, एक महीने से काम ठप पड़ा है.

ADVERTISEMENT

गोपाल साहनी नामक मल्लाह बताते हैं कि उनका घर गंगा की उफनाती लहरों में डूब गया है.

गोपाल साहनी के अनुसार, उनके बच्चे जब रात में नाव में सोते हैं तो उन्हें डर लगता है कि कहीं उनकी नाव बाढ़ में बह न जाए.

बाढ़ में रामनगर किला डूबा

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT