उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. सूबे के कई इलाकों में फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, प्रदेश के लोगों को अगले 5 दिन यानी 30 जनवरी तक बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी समेत पूरे उत्तर प्रदेश को लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुमान की मानें तो यूपी के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी आशंका है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मगर अब बारिश के अलर्ट से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा अनुमान है कि अगर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई तो फिर यहां फिर से ठंड बढ़ सकती है. अन्य खबरें यहां पढ़ें