उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक तोहफा देने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, योगी सरकार सूबे के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए के लिए पेंशन योजना बनाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि यूपी सरकार ने उन राज्यों से विवरण मांगा है, जहां इस प्रकार की योजना चल रही है. एसीएस (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, “जिन राज्य में यह योजना चल रही है. उनसे हमने विवरण मांगा है.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पेंशन योजना उन पत्रकारों के लिए होगी, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक होगी. हालांकि, इस योजना के लिए और कौन सी गाइडलाइन्स होंगी, सरकार ने अभी उसकी जानकारी साझा नहीं की है. ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.