नोएडा: पेड़ पकड़कर खड़ी हुई त्यागी की पत्नी, किसी ने बुल्डोजर के हाथ जोड़े तो कोई चीखा, देखें

यूपी तक

एक रेजिडेंट ने कहा- अभी तो 6 महीने पहले घर लिया, एक नोटिस तक नहीं मिला, सीधे तोड़ने आ गए. कोई चीख-चीख कर रोया. एक…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

एक रेजिडेंट ने कहा- अभी तो 6 महीने पहले घर लिया, एक नोटिस तक नहीं मिला, सीधे तोड़ने आ गए.

कोई चीख-चीख कर रोया. एक महिला रेजिडेंट हाथ जोड़ती रही कि मंदिर है वहां मत तोड़ो पर कार्रवाई नहीं रुकी.

यह भी पढ़ें...

लेडिस की महिला पुलिस के साथ थोड़ी धक्का-मुक्की भी हो गई.

इधर श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के फ्लैट के सामने लगे पेड़ तोड़े जाने लगे.

इसपर अनु त्यागी ने तोड़ने वाले का हाथ पकड़ लिया और एक पेड़ पकड़कर खड़ी हो गईं.

पूरी सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोगों ने कार्रवाई टीम को लीड कर रहे प्राधिकरण के अफसर को घेरा.

उससे डेमोलीशन के ऑर्डर की कॉपी दिखाने को कहा. इधर पुलिस ने भी कुछ तीखा रवैया अपनाया.

पुलिस बोली हट जाओ. एक वो तुम्हारे वकील साहब भी आये थे बड़े भारी.

टोटल 8 बुलडोजर आज ओमैक्स में आये थे. अभी तक करीब चालीस फ्लैट्स के अवैध हिस्सों पर बुल्डोजर गरज चुका है.

कार्रवाई अभी जारी है. लोग अथॉरिटी के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं.

इस वक्त करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स ओमैक्स पर है. करीब सवा सौ पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद हैं.

आरएएफ की एक छोटी टुकड़ी भी एहतियातन तैनात है.

यहां पढ़ें पूरा मामला…

    follow whatsapp