कानपुर में विलुप्त हो चुका एक सफेद हिमालयन गिद्ध को लोगों ने पकड़ा है. पुलिस ने गिद्ध को अपने कब्जे में लेकर उसे वन विभाग को दे दिया है. वहीं, दुर्लभ हिमालयन गिद्ध मिलते ही वन विभाग की टीम के सदस्यों के चेहरे खिल गए हैं. इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान के मुताबिक, इसकी उम्र सैकड़ों साल की लग रही है. यह जोड़े से था. दोनों कई दिनों से ईदगाह के आसपास में डेरा डाले हुए थे. बताया जा रहा है कि इन्हें देखकर कुत्ते इनके पीछे पड़ गए थे. बताया जा रहा है कि इसको करीब 5 लोगों ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा है. यहां पढ़ें पूरी खबर