उत्तर प्रदेश में रोक के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामले कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला बस्ती के कलवारी क्षेत्र के गांव से सामने आया है. यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. यहां बीते 15 नवंबर को शादी के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई. गांव में अपनी दबंगाई दिखाने के लिए एक नहीं बल्कि 5 हथियारों से एक साथ फायरिंग की गई. ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग में शामिल सभी हथियार के लाइसेंस हैं. अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. अन्य खबरें यहां पढ़ें