यूपी में आई बाढ़ की तबाही में घरों को डूबते और घर का सामान बहते तो आपने देखा ही होगा. वहीं यूपी में अब बाढ़ के पानी में पीपा का पुल बहता देखा गया है. दोहरीघाट गोरखपुर और मऊ जिले के बॉर्डर पर नदी की तेज धारा में भी बहता हुआ ये पीपा का पुल चर्चा का विषय है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि बहता हुआ पुल दोहरी घाट बने ब्रिज के खंभे से टकरा जाता है. टकराने के बाद उसकी दिशा मुड़ जाती है. एक तैराक पुल को पकड़ने के लिए नदी में छलांग भी लगाता है पर पकड़ नहीं पाता है. बताया जा रहा है कि ये पुल बलिया में भी देखा गया है. ये पुल कहां से बहकर आ रहा है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि बाढ़ के पानी में तेज बहाव के कारण ये पुल बह गया है. यहां पढ़ें ऐसी खबरें…