सच्चाई दिखाने वाले फतेहपुर के कॉन्स्टेबल को गाजीपुर में फिर मिली ‘सजा’, इस बार ये है मामला

विनय कुमार सिंह

फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की शिकायत कर सुर्खियों में आने वाले कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को फिर ‘सजा’ मिली है. बता दें कि कॉन्स्टेबल मनोज…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

फिरोजाबाद जिले में खराब खाने की शिकायत कर सुर्खियों में आने वाले कॉन्स्टेबल मनोज कुमार को फिर ‘सजा’ मिली है.

बता दें कि कॉन्स्टेबल मनोज कुमार फिलहाल गाजीपुर जिले में तैनात हैं.

यह भी पढ़ें...

पिछले दिनों उन्होंने गाजीपुर पुलिस लाइन्स में मेस, शौचालय और वॉश बेसिन की गंदगी एक वीडियो के जरिए दिखाई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.

अब खबर है कि गंदगी दिखाने वाले वीडियो को लेकर मनोज कुमार के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है.

मनोज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है और उनके खिलाफ एक इंक्वायरी भी सेटअप कर दी गई है.

इसके अलावा आरक्षी मनोज कुमार को 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है.

हालांकि, ये दावा किया जा रहा है कि मनोज ने 14 दिन की छुट्टी के लिए पहले आवेदन किया था.

मगर वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षी मनोज की 14 दिन की छुट्टी मंजूर हुई है.

गौरतलब है कि आरक्षी मनोज का वीडियो वायरल होने बाद उनका फिरोजाबाद से गाजीपुर तबादला कर दिया गया था.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp