गाजियाबाद में हाईवे पर ‘दिलकश अदाओं’ में रील बनाने वाली वैशाली ने यूपी तक से बातचीत की है. बता दें कि पिछले दिनों वैशाली का एक रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. रील वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में वैशाली का 17000 रुपये का चालान काटा था. वैशाली ने यूपी तक से बताया कि उन्हें पता नहीं था कि हाईवे पर रील बनाना मना है. वैशाली ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि सिर्फ एक छोटी सी वीडियो के चलते उनका चालान कट जाएगा. वैशाली ने बताया कि उनका कोई इंटेंशन नहीं था वहां रील बनाने का. वैशाली के मुताबिक, हाईवे पर अच्छी Sunlight आ रही थी, तो मैंने अपने भाई से कहा कि मेरी एक वीडियो बना दे. वैशाली ने हाईवे पर रील बनाने के लिए माफी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने हाईवे पर रील बनाने के लिए लोगों को मना भी किया है.