बागपत के रणछोड़ गांव में एक तेंदुआ 20 फीट गहरे कुएं में गिर गया है. वन विभाग की टीम किसानों की मदद से तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है. जाल और पिंजड़ा मंगवाया गया है, जिसकी मदद की मदद से तेंदुए को बाहर निकाला जाएगा. फिलहाल, तेंदुए की खबर मिलने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है. फिलहाल वन विभाग ने कुएं के चारो ओर रस्सी से घेरा भी बना दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात घूमते समय तेंदुआ कुएं में गिर गया. कुएं से आवाज आने पर ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो अंदर तेंदुआ दिखाई पड़ा. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर