दिल्ली की तिहाड़ जेल से एक मुलजिम को आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी अलीगढ़ कोर्ट लेकर आए थे. मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ कोर्ट की छुट्टी होने के चलते पुलिसकर्मी मुल्जिम को कोर्ट में पेश नहीं कर सके. इस दौरान पुलिसकर्मी और मुल्जिम के बीच ‘बेहद प्यार’ देखने को मिला. बता दें कि मुल्जिम के साथ पुलिसकर्मी एक होटल में बैठकर खाने का आनंद लेते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सामने आया है. मुल्जिम और पुलिसकर्मी का साथ में खाना खाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुल्जिम और पुलिसकर्मी रोटियों पर मक्खन लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, ये वायरल वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़े सवालिया निशान खड़े कर रहा है. uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें