हमीरपुर: 15 हजार दलित हुए नाराज, NH को किया 10 घंटे जाम, धर्म बदलने का ऐलान

नाहिद अंसारी

• 05:21 AM • 16 Apr 2022

UP के हमीरपुर जिले में 15 हजार दलित लोगों ने धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म स्वीकार करने का ऐलान कर दिया है. खबर है कि…

UPTAK
follow google news

UP के हमीरपुर जिले में 15 हजार दलित लोगों ने धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म स्वीकार करने का ऐलान कर दिया है. खबर है कि इन दलितों ने 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को दूसरे की जमीन पर स्थापित किया था. इसके बाद शिकायत मिलने पर स्थानिय पुलिस और प्रशासन ने कथित तौर पर अवैध रूप से रखी गई मूर्ति को हटवा दिया था.

यह भी पढ़ें...

प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज होकर दलित समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे को करीब 10 घंटो तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार, बाद में पुलिस ने मूर्ति को तो वापस कर दिया पर विवादित स्थान पर पूर्ति नहीं रखने दी. इसी से नाराज हजारों दलितों ने धर्म परिवर्तन का एलान कर जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इतनी बड़ी तादाद में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन की घोषणा के बाद, जिले का कोई भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने इनकार कर रहा है.

क्या है मामला?

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर इलाके में अंबेडकर जयंती के एक दिन पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसपर भू-स्वामी ने आपत्ति दर्ज कराई, तो पुलिस को मूर्ति हटानी पड़ी. बाद में दलित समाज के लोगों ने हंगामा करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया था. इसके बाद पुलिस ने मूर्ति वापस करते हुए किसी दूसरी जगह उसे स्थापित करने और हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की भी बात कही.

आपको बता दें कि इससे नाराज होकर दलित समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है की अगर उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया और बाबा साहब की मूर्ति उसी स्थान पर स्थापित करने की इजाजत नहीं दी गई, तो वे लोग हजारों की संख्या में धर्म परिवर्तन करते हुए बौध धर्म अपना लेंगे.

बाबा साहब के अनुयाई वैधनाथ वर्मा और रविंद्र कुमार के अनुसार, “जमीन पर मालिकाना हक जताने वाले अमर सिंह ने स्टाम्प पर लिखित एग्रीमेंट किया था की 20×72 मीटर जमीन उन्होंने दान में दी है. इसी के बाद ही चबूतरा बना कर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गई थी, लेकिन अब अमर सिंह अपने एग्रीमेंट से मुकर गए हैं. उन्होंने पुलिस से मिलकर जबरन बाबा साहब की मूर्ति हटवाई, जिससे बाबा साहब का अपमान हुआ है. पुलिस बाबा साहब की मूर्ति को उसी स्थान पर स्थापित कराए और हाइवे जाम करने के मामले में अगर पुलिस मुकदमा लिखती है तो समाज के हजारों लोग बौध धर्म अपना लेंगे.”

फिलहाल सुमेरपुर थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात से इनकार किया है.

हमीरपुर: तंबाकू कारोबारी के घर से मिला कैश ही कैश, आपने देखा क्या? रकम जानकर चौंक जाएंगे

    follow whatsapp
    Main news