Exclusive: 'बहनजी' के निर्देश पर बसपा कार्यकर्ताओं को लेकर सड़क पर उतरे आकाश आनंद के निशाने पर ये कौन?

UP News: दिल्ली में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो के आदेश पर सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खुद मायावती के भतीजे और बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद कर रहे हैं. इस मौके पर हमारे सहयोगी आजतक ने आकाश आनंद से कई सवाल पूछे. सवालों के जवाब आकाश आनंद ने कुछ यूं दिए. 

Mayawati, Mayawati News, Akash Anand, Amit Shah, UP Politics, मायावती, आकाश आनंद, अमित शाह, यूपी न्यूज

यूपी तक

24 Dec 2024 (अपडेटेड: 24 Dec 2024, 02:57 PM)

follow google news

UP Politics: भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर सियासत गरम है. आज बहुजन समाज पार्टी अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

दिल्ली में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो के आदेश पर सड़कों पर उतरे हैं. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व खुद मायावती के भतीजे और बसपा के कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद कर रहे हैं. इस मौके पर हमारे सहयोगी आजतक ने आकाश आनंद से कई सवाल पूछे. सवालों के जवाब आकाश आनंद ने कुछ यूं दिए. 

ये बोले आकाश आनंद

बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान पर अमित शाह और भाजपा की सफाई पर आकाश आनंद ने कहा, इतनी गलत बात बोली गई है. सब रिकॉर्डिडेड है. संसद में लाइव कहा गया था. वो जितनी भी अब सफाई दे दें, लेकिन जो गलत है, वह गलत ही है. उन्होंने आगे कहा, वह अमित शाह जी से कुछ नहीं कह सकते. वह हमारे देश के गृह मंत्री हैं. उनके इस बयान पर राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए. हमारे लाखों लोगों को ठेस पहुंची है.

कांग्रेस पर भी कसा तंज

बता दें कि लोकसभा में अमित शाह के बयान के विरोध में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता नीले रंग के कपड़े पहने दिखाई दिए थे. अब इसपर आकाश आनंद ने अपना तंज कसा है.

आकाश आनंद ने कहा, नीला आज कल सभी पहन कर घूम रहे हैं. पहले छोटे- छोटे नेताओं को बताया गया कि वह नीला पहन ले और बाबा साहब को नेता बना लें. अब इस रेस में बड़ी पार्टियों के नेता भी शामिल हो गए. आकाश आनंद ने आगे कहा, राहुल गांधी हो या प्रियंका गांधी हों, नीली टी- शर्ट और नीली साड़ी पहन कर ये सभी फैशन स्टेटमेंट देने लगे हैं. पहले संविधान की किताब लेके घूमते थे. उससे हमारे समाज को गुमराह किया. अब ये लोग नीले कपड़े पहन कर हमारे समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन्होंने बाबा साहब के खिलाफ चुनाव लड़ा- आकाश आनंद

आकाश आनंद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अगर ये सही में हमारे बाबा साहब के हितैषी होते तो ये कभी भी उनके PA को उनके ही खिलाफ नहीं खड़ा करते. ये उन्हें सदन में जीताकर भेजते. मगर इन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया.

केजरीवाल पर भी साधा निशाना

इस दौरान आकाश आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर भी सियासी हमले किए. उन्होंने कहा, केजरीवाल सत्ता में करप्शन को हथियार बनकर आए थे. कहते थे कि शीला दीक्षित हमेशा AC में रहती हैं. कहते थे कि दिल्ली का पैसा खर्चा जा रहा है. मगर अब खुद उनकी ही सरकार जेल के चक्कर काट चुकी है. घोटालों में पकड़ी जा चुकी है.

आकाश आनंद ने आगे कहा,  अब केजरीवाल के पास कोई जवाब नहीं है. अब उनके पास लोगों के काम करने का समय नहीं बचा है. उन्होंने आगे कहा, ये सभी आरक्षण के खिलाफ हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी देते हैं, जिससे आरक्षण ना दिया जा सके.

    follow whatsapp