स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा कितने करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस?

यूपी तक

• 03:55 AM • 14 Aug 2022

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि एक महिला की पिटाई करने के आरोपी राजनेता श्रीकांत त्यागी के साथ उनका…

UPTAK
follow google news

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि एक महिला की पिटाई करने के आरोपी राजनेता श्रीकांत त्यागी के साथ उनका नाम जोड़ने को लेकर उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें...

मौर्य द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए नोटिस की प्रति के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सदस्य ने 11.50 करोड़ रुपये के मानहानि मुआवजे का दावा भी किया है.

हालांकि, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसे अभी तक ऐसा कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. बयान के अनुसार, पुलिस नोटिस प्राप्त होने पर उसका अध्ययन करके प्रतिक्रिया देगी.

मौर्य ने ट्वीट किया है,

“पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर ने विधानसभा पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किये गैर-जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में (मैंने) मानहानि सम्बन्धी कानूनी नोटिस भेजा है.”

स्वामी प्रसाद मौर्य

इस मामले को विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

श्रीकांत त्यागी केस: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा मानहानि का नोटिस

    follow whatsapp
    Main news