Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी पारा बढ़ गया है. बीजेपी से लेकर सभी विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियों में जुटे हैं. यूपी में फिलहाल विपक्षी दलों में गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू हो गई है. दूसरे राउंड की बातचीत शुक्रवार को दिल्ली में होनी थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं की व्यस्तता की वजह से बैठक रद्द कर दी गई है. वहीं समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को होने वाली बैठक टलने पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
सपा IT सेल ने साधा कांग्रेस पर निशाना
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया और उसमें कांग्रेस पर बेईमानी और धोखेबाजी का आरोप लगा तंज कसा. हांलाकि बाद में सपा की मीडिया सेल ने इस पोस्ट को अपने X अकाउंट से डिलीट कर दिया. बता दें कि एक्स पर सपा की आईटी सेल की तरफ जो ट्वीट किया उसमें कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी खुद बेईमानी और धोखेबाजी पर उतारू है. कांग्रेस की इन्हीं हरकतों की वजह से कांग्रेस ने खुद 3 राज्य भाजपा की झोली में डाल दिए, अब कांग्रेस लोकसभा में भी गठबंधन और सहयोगी दलों के साथ गंभीर नहीं है बल्कि गठबंधन को धोखा देकर जनता को धोखा दे रही है.’
सपा-कांग्रेस की होने वाली थी अहम बैठक
दरअसल, आज समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस की एक अमह बैठक होनी थी जो टल गई है. इस बैठक में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा होनी थी. बैठक टलने को लेकर कांग्रेस ने सपा को जो सफाई दी है. उसने कहा कि यूपी के कांग्रेस के नेता अभी यात्राओं में बिजी थे, इसलिए ये लिस्ट (सीट शेयरिंग) अभी तैयार नहीं हो पाई है. इसके बाद आज की बैठक टाल दी गई है.
ADVERTISEMENT
