मैनपुरी उपचुनाव: शिवपाल ने बूथ प्रभारियों को दिए ये खास टिप्स, बोले- ‘डरना नहीं है’

अमित तिवारी

• 07:56 AM • 02 Dec 2022

Mainpuri Byelection: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है.…

UPTAK
follow google news

Mainpuri Byelection: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव हो रहा है. सपा ने उपचुनाव में मुलायम की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस उपचुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने अपनी बहू डिंपल यादव को समर्थन दिया है. समर्थन देने के बाद से ही वह जमकर डिंपल के पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं और साथ ही भाजपा को निशाने पर भी ले रहे हैं. इस कड़ी में आज यानी शुक्रवार को शिवपाल ने जसवंत नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें...

शिवपाल यादव ने कहा, “डिंपल को जिता देना. 2024 में समाजवादी पार्टी का नेतृत्व होगा. दक्षिण भारत में इनका (भाजपा) का सफाया, बंगाल में इनका सफाया, बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी के मिलने से इनका सफाया, उत्तर प्रदेश में अखिलेश और हम मिल गए हैं तो यहां भी इनका सफाया होगा. 2024 और 2027 में भी इनको हटाएंगे. भाजपा को हटाने के बाद आपके सामने कोई परेशानी आने वाली नहीं है.”

शिवपाल यादव ने कहा, “पुलिस बूथ प्रभारियों को गिरफ्तार कर सकती है. नजर बंद कर सकती है. इसलिए दूसरी टोली तैयार रखना, डरना नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “बूथ प्रभारियों से कहना चाहता हूं कि पुलिस की पकड़ में भी मत आना. अगर पकड़ भी जाते हो तो उस जगह पर दूसरी टीम रखना.”

शिवपाल ने कहा, “भाजपा वाले मुट्ठी भर पूजीपतियों की मदद कर रहे हैं. हिंदुस्तान की जनता को परेशान और दुखी कर रहे हैं. 5 तारीख को डरना नहीं है, हम आपको विश्वास दिलाते हैं 2024 को इनकी सरकार जाएगी.”

बकौल शिवपाल, “भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के बीच में जाते नहीं हैं. पुलिस-प्रशासन के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं.”

मैनपुरी उपचुनाव: अखिलेश यादव बोले- ‘पुलिस वाले छापा मारने आएं तो उनसे भी वोट मांग लेना’

    follow whatsapp
    Main news