मैनपुरी उपचुनाव: BJP प्रत्याशी रघुराज ने सपा पर लगाए गुंडई-मारपीट के आरोप, जानें क्या कहा

अमित तिवारी

• 07:19 AM • 05 Dec 2022

मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) और खतौली विधानसभा (Khatauli By Election) सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा…

UPTAK
follow google news

मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) और खतौली विधानसभा (Khatauli By Election) सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज मतदान हो रहा है. मतदान के बीच ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच मैनपुरी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) ने समाजवादी पार्टी के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें...

वोट डालने से पहले अपने माता-पिता की मूर्ति का माल्यापर्ण करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारे शाक्य समाज के लोगों को मारा-पीटा जा रहा है. किसनी में शाक्य समाज के लोगों के साथ गुंडई हो रही है. हमें और हमारे लोगों को धमकियां दी जा रही हैं.

जनता मन बना चुकी है

यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताते हुए रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा यही किया और ये लोग आज भी वहीं करने का काम कर रहे हैं. सपा कुछ भी कर ले लेकिन जनता इनके खिलाफ है. ये धमका रहे हैं, गुंडई कर रहे हैं, ये बूथ के अंदर घुस रहे हैं लेकिन जनता अपना मन बना चुकी है.

शिवपाल सिंह यादव द्वारा लगाए गए कार्यकर्ताओं को धमकाने के आरोपों को निराधार बताते हुए रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि ये हमेशा उल्टा बोलते हैं. ये घुमराह कर रहे है लेकिन जनता इनको जवाब देगी. इस बार मैनपुरी में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार जनता समाजवादी पार्टी के भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ मतदान कर रही है,

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा चुनावों की निष्पक्षता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. डिंपल यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव द्वारा लगातार चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग की जा रही है. सपा का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं और सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं.

यूपी उपचुनाव: मतदान के बीच CM योगी आदित्यनाथ और शिवपाल यादव ने की जनता से ये अपील

    follow whatsapp
    Main news