अखिलेश बोले- BJP को पहले 2 चरण में मतदाता नहीं मिले, अब आगे बूथ एजेंट तक नहीं मिलेंगे

यूपी तक

• 01:54 PM • 27 Apr 2024

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में भाजपा को मतदाता नहीं मिले और अगले चरणों में उसे ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे.

akhilesh yadav

akhilesh yadav

follow google news

Akhilesh Yadav News: विपक्षी दलों के समूह ‘Indian National Developmental Inclusive Alliance’ (INDIA) के उत्तर प्रदेश में प्रमुख दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मतदाता नहीं मिले और अगले चरणों में उसे ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे. सपा प्रमुख ने शुक्रवार को हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद एक ‘बूथ एजेंट’ से बातचीत की एक समाचार चैनल की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर साझा की.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव ने X पर लिखा, "भाजपा के नेताओं के 10 साल लगातार झूठ पर झूठ बोलने के बाद आज भाजपा का जो बुरा हाल हो रहा है, उस सच को बोलने की हिम्मत भाजपा का एक ‘बूथ एजेंट’ कर रहा है. यह ‘बूथ एजेंट’ कह रहा है कि इनके (भाजपा के) पक्ष में मतदान नहीं होने का कारण भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का रोष है जिसकी वजह महंगाई - बेरोजगारी जैसे असल मुद्दे हैं." यादव ने कहा, "पहले दो चरण के मतदान के बाद अगले चरणों में भाजपा का हाल और बुरा होगा."

 

 

उन्होंने कहा, "अभी दो चरण में भाजपा को मतदाता नहीं मिले, अगले चरणों में ‘बूथ एजेंट’ तक नहीं मिलेंगे. जनता ने भाजपा का बोरिया-बिस्तर और झोला सब बांध दिया है." मालूम उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है जिसमें शुरू के दो चरणों में आठ-आठ सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. अगले पांच चरणों में 64 सीटों पर मतदान होना है.

    follow whatsapp
    Main news