Uttar Pradesh News : बीजेपी के साथ हाल ही में गठबंधन में शामिल हुई राष्ट्रीय लोकदल ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है. बता दें कि आरएलडी को उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन कर दो लोकसभा सीटें बागपत और बिजनौर मिली थीं. बीजेपी ने गठबंधन में एक विधान परिषद की सीट भी आरएलडी को दी है. इस पर आरएलडी ने योगेश चौधरी प्रत्याशी बनाया है.
ADVERTISEMENT
RLD के भरोसेमंद हैं राजकुमार सांगवान
बता दें कि राजकुमार सांगवान जाट बिरादरी से आते हैं और बागपत से चुनाव मैदान में होंगे डॉ राजकुमार सांगवान कॉलेज में प्रोफेसर है और लोकदल के पुराने सिपहसालर माने जाते हैं. बीजेपी ने अपनी जीती हुआ बागपत सीट आरएलडी को दी है, यहां से 2019 के चुनाव में भाजपा के सतपाल सिंह ने जीत हासिल की थी.
जयंत के काफी करीबी हैं चंदन चौहान
वहीं आरएलडी को दूसरी सीट बिजनौर मिली है, जहां से मीरापुर से विधायक चंदन चौहान को RLD ने अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. चंदन चौहान गुर्जर बिरादरी से आते हैं और उनके पिता कभी बिजनौर से सांसद हुआ करते थे. बिजनौर लोकसभा की दो सीट मुजफ्फरनगर जिले में आती है, जिसमें से मीरपुर और पुरकाजी है. चंदन चौहान, जयंत चौधरी के बेहद गरीबी हैं. जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के इन उम्मीदवारों के जरिए जाट और गुर्जर बिरादरी को साधने की कोशिश की है.
जयंत चौधरी ने सिर्फ दो लोकसभा के ही नहीं बल्कि एक विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी के नाम को भी आगे किया है. योगेश चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और जाट बिरादरी से आते हैं.
ADVERTISEMENT
