Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई बार उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत की खबरें आती रही हैं. संगठन से सरकार के बड़े होने की चर्चा के एक बिंदु पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य खड़े नजर आए तो इसके विपरीत सीएम योगी. वहीं बीते एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते एक हफ्ते में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सार्वजनिक मंच से दूसरी बार सीएम योगी की ताऱीफ की.
ADVERTISEMENT
केशव मौर्य ने फिर की योगी की तारीफ
बुधवार को एक कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 'जब तक योगी जी हैं, देशभक्ति और राम भक्ति से कोई समझौता नहीं होगा. मुख्यमंत्री योगी के शासन को सुशासन बताते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह बाबूजी (कल्याण सिंह) के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.'
दरअसल, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि जब बाबूजी (कल्याण सिंह) सत्ता में थे तब भी देशभक्ति और राम भक्ति से समझौता नहीं किया गया और आज जब योगी जी सत्ता में हैं तो इससे कोई समझौता नहीं होगा.
एक हफ्ते में दूसरी बार की तारीफ
केशव मौर्य ने कहा कि देश की सरकार अटल जी के पदचिन्हों पर और प्रदेश की सरकार बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रही है. देशभक्त और रामभक्त में कोई अंतर नहीं है. हम सबको मिलकर देश विरोधी लोगों से निपटना होगा. जिन्होंने बाबूजी को अंतिम विदाई भी नहीं दी, उन्हें सत्ता से हमेशा के लिए विदा करना होगा. उन्होंने आगे कहा- जिस तरह कल्याण सिंह के समय उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समय में भी है. वर्तमान सरकार कल्याण सिंह के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रही है. केशव मौर्य ने सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और कार्यों की खुलकर तारीफ की. बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को मिर्जापुर के मझवा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं.'
ADVERTISEMENT
