मां लक्ष्मी को लेकर की थी टिप्पणी…पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

संतोष शर्मा

19 Mar 2024 (अपडेटेड: 19 Mar 2024, 10:52 AM)

समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

स्वामी प्रसाद मौर्य

Swami Prasad Maurya

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि सपा नेता ने मां लक्ष्मी को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणी की थी. इसको लेकर भारी विवाद भी हुआ था. अब कोर्ट ने पूर्व सपा नेता को झटका देते हुए, उनके खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश पुलिस को दे दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद वजीरगंज थाने की पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पूर्व सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 153(a),505(2) व IT एक्ट 67 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में पूर्व सपा नेता के खिलाफ लखनऊ चौक निवासी रागिनी रस्तोगी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. 

दिवाली के दिन किया था विवादित पोस्ट

ये पूरा मामला पिछली दिवाली के दिन सामने आया था. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया X पर विवादित पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने मां लक्ष्मी को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था,  ‘4 हाथ-8 हाथ-20 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ. ऐसे में 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा था, दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ. तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?” बता दे कि इस बयान के बाद वह निशाने पर आ गए थे.

    follow whatsapp
    Main news