Dimple Yadav News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताए जाने पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव का रिएक्शन सामने आया है. डिंपल यादव ने भी महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को घेरा है और सरकार से बड़ी मांग की है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, इस बार महाकुंभ में बहुत निंदनीय घटनाएं घटी हैं. शासन और प्रशासन ने इसे छिपाने की कोशिश की थी तो हम केवल यह चाहते हैं कि सरकार सही आंकड़े बताए. उन्होंने आगे कहा, सरकार ने कहा था कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था है लेकिन वह नहीं थी.
लोग जान गंवा रहे- डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, लगातार घटनाएं घट रही हैं. लोग लौटते समय हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. रेलवे स्टेशन और महाकुंभ तक में लोगों ने जान गंवाई है. हम सिर्फ यही चाहते हैं कि सरकार मृतकों का सही आंकड़ा दे और उन्हें सही मुआवजा मिले. हमारी सिर्फ ये मांग है.
ममता बनर्जी ने साधा था योगी सरकार पर निशाना
महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, महाकुंभ में VIPs को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा था, 'महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है. यहां वीआईपी लोगों को ही खास सुविधाएं मिल रही हैं.
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा था, आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी. भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए. बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया. वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT









