Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए. अखिलेश यादव ने बीजेपी को बजट को लेकर घेरते हुए कहा कि यह सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार समय पर खाद, बीज और कीटनाशक तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
ADVERTISEMENT
महाकुंभ की तैयारियों पर भी सपा नेता ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की खराब व्यवस्था के जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही अखिलेश ने कुंभ का समय बढ़ाने की मांग भी रखी, ताकि जो लोग अभी तक स्नान नहीं कर पाए, उन्हें मौका मिल सके. गंगा स्वच्छता की हालिया रिपोर्ट पर भी अखिलेश ने तंज कसा. उन्होंने बीजेपी को 'डबल ब्लेंडर' वाली सरकार करार देते हुए कहा, "यह सरकार ऐसी है जिसमें इंजन और डब्बे आपस में टकरा रहे हैं."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, "भगवा कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता. भारत के लोग रामायण को अच्छे से जानते हैं. उन्हें पता है कि सीता मां का अपहरण करने रावण भी साधु के भेष में आया था." यह बयान योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला माना जा रहा है.
इसके अलावा, आपातकालीन सेवाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी अखिलेश ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "अगर 100 (112) नंबर, एम्बुलेंस और अस्पतालों को किसी ने बर्बाद किया है, तो वह यूपी के सीएम हैं, जो योगी नहीं हैं." अखिलेश यादव के इन बयानों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है. आने वाले दिनों में बीजेपी और सपा के बीच जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
